Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

बराक ओबामा ने ट्रंप सरकार पर साधा निशाना, चुनाव में जो बाईडन को वोट देने की अपील

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोनावायरस को लेकर अमेरिका की स्थिति पर ट्रंप सरकार पर निशाना साधा है। कोरोनावायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उठाए जा रहे कदमों की बराक ओबामा ने आलोचना की है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को ऐसे 3000 लोगों से बात की जो बराक ओबामा के शासनकाल में कार्यरत थे। इसी मीटिंग के दौरान एक फोन कॉल पर ट्रंप सरकार द्वारा कोरोनावायरस से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की आलोचना की और इस बार के अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को वोट ना देकर डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडन को वोट देने को कहा। बराक ओबामा ने कहा कि आने वाला चुनाव हर स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि हम किसी व्यक्ति या राजनीति पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे। हम स्वार्थी, दूसरों को दुश्मन, आपस में बंटे हुए, दूसरों की चिंता ना करने वाले के खिलाफ लड़ रहे हैं। बराक ओबामा ने यह भी कहा कि वह इस चुनाव में जो बाईडन के लिए प्रचार करेंगे। बता दे अमेरिका में कोरोनावायरस बेकाबू हो गया है। अमेरिका में इस समय 1347318 लोग संक्रमित हैं और 80048 लोग ...

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में असली नायक हैं हमारे चिकित्सक

फाइटर चिकित्साकर्मी नोवल कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए युद्धरत हैं. एक टीवी चैनल से बात करते हुए ब्रिटेन के मैनचेस्टर के एक अस्पताल की क्लिनिकल हेड डा. सुनीता झा ने कहा कि डाक्टर और अन्य चिकित्सकर्मी युद्धरत हैं. और अपने कर्तव्य के निर्वाह के लिए ठीक उसी तरह समर्पित हैं जैसे युद्धकाल में सैन्यकर्मी रहते हैं. दुनिया में जब कभी किसी देश में आपदा आयी है, चिकित्साकर्मी अपनी पूरी ताकत से फ्रंटलाइन मुकाबला कर रहे हैं. चाहे वह महायुद्धों का दौर रहा हो या अन्य युद्धों का. या फिर चेचक और प्लेग जैसी जानलेवा महामारियां रही हों. जब तक प्लेग और चेचक का रहस्य जान नहीं लिया गया उसके खिलाफ अनाम संघर्ष के बारे में कम ही जानकारियां उपलब्ध हुई. ऐसी आपदाओं के असली नायक ये ही अनाम योद्धा हैं जो खतरों से खेलते हैं. 21वीं शताब्दी की यह तीसरी महामारी है. लेकिन सार्स और इबोला की तुलना में इस का भौगोलिक प्रसार और मारक क्षमता कहीं ज्यादा प्रभावी है. हालांकि चिकित्साकर्मियों ने अपने मेडिकल ज्ञान अनुभवों के सहारे अभी तक मृत्युदर को सीमित ही रखा है. एक अनुमान के अनुसार अभी तक दुनिया के एक करोड़ लोगो...

यूपी के जिले रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटे, जाने आपका जिला किस जोन में

Coronavirus cases के बढ़ने पर कल गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन 3 के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अनुसार देश के 319 जिलों को ग्रीन जोन, 284 को ऑरेंज और 130 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। इस सूची के अनुसार उत्तर प्रदेश के 19 जिले रेड जोन में है, 36 जिले ऑरेंज जोन में और 20 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। UP Red Zones Districts रेड जोन में आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, काशी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर और बरेली को रेड जोन में रखा गया है। यानी इनमें 3 मई के बाद भी लॉक डाउन के नियम पहले की तरह ही रहेंगे। UP Orange Zone Districts उत्तर प्रदेश के जिन जिलों को ऑरेंज वन में रखा गया है उनके नाम है गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं ,संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़ गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई और कौशा...