Skip to main content

कोरोना वायरस क्या हैं इसके लक्षण और उपाय Corona Virus Symptoms Treatment in Hindi

Coronavirus in Hindi – दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसकी शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई, लेकिन इसके अभी पुख्ता प्रमाण मौजूद नही है, लेकिन जिस तरह से चीन के वुहान शहर से इस वायरस की अधिक संख्या के मामले उजागर हो रहे है, दुनिया के बड़े बड़े सुरक्षा एजेंसियों और हेल्थ सेक्टर (विश्व स्वास्थ्य संघटन – WHO) के अधिकारियो के कान खड़े हो गये है, क्युकी Coronavirus को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे है जो की जैविक हथियारों के परिक्षण का नतीजा भी बताया जा रहा है, लेकिन इस दावे में कितना सच्चाई है इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है.

Image result for coronavirus hindi mein
कोरोना वायरस जो की यह वायरस दुनिया के हर देशो में तेजी से फैलता जा रहा है, जो की हाल में चीन में कोरोना वायरस से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 490 के आस पास पहुंच गया है तो वहीं अब श्रीलंका में भी पहला मामला सामने आया है. इससे पहले चीन से इतर एशियाई देश नेपाल में भी कोरोना वायरल के संक्रमित एक मामले की पुष्टि हुई. भारत के भी कई शहरों में भी कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. जिसे लेकर प्रशासन ने अलर्ट सूचना जारी कर दिया है.
तो चलिए जानते है की कोरोनावायरस क्या है ? Coronavirus के लक्षण (Corona virus Symptoms) और इसके बचाव के उपाय (Corona virus Treatment in Hindi) क्या है इसके बारे में विस्तार से जानते है ताकि आप खुद इस वायरस की चपेट से बच सके और दुसरो को भी इससे बचाव के लिए जरुरी सावधानी बरत सके, तो चलिए Coronavirus Kya Hai, Corona virus Symptoms Treatment in Hindi में जानते है .

कोरोना वायरस क्या हैं | Corona virus in Hindi

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण पिछले वर्ष दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत वुहान शहर से शुरू हुआ था.
डब्लूएचओ यानि विश्व स्वास्थ्य संघटन के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. और सबसे हैरानी की बात है की अब तक इस वायरस को फैलने से रोकना वाला कोई टीका नहीं है. और यदि इस वायरस पर टीके बनाने का काम शुरू किया जाय, तो लगभग 3 से 4 महीने लग सकते है और यह टीका कितना कारगर साबित हो सकता है इसका भी पुष्टि होना बाकी रहेगा. यानी इस वायरस से बचने का एकमात्र रास्ता सावधानी बरतना ही बचाव है.

कोरोना वायरस के बीमारी के लक्षण Coronavirus Symptoms in Hindi

इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खरास जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है, इसके प्रमुख लक्षण सिरदर्द, नाक बहना, खांसी, गले में ख़राश, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन, बुखार,  अस्वस्थता का अहसास होना, छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना, थकान महसूस करना है.

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय Corona virus Treatment in Hindi

भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बीमारी से बचने के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उसके मुताबिक हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें. और समुद्री यानी सी-फ़ूड खाने से बचना चाहिए.
फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई पुख्ता इलाज नही हुआ है ऐसे में सावधानी ही इस वायरस से बचाव का एक मात्र रास्ता है,
सावधानी ही सुरक्षा है
तो आप सबको कोरोना वायरस के बारे में यह पोस्ट कोरोना वायरस क्या है लक्षण सावधानिया बचाव के तरीके Coronavirus Symptoms Treatment in Hindi कैसा लगा जरुर बताये और इस जानकारी को लोगो के साथ शेयर भी जरुर करे.

Comments

Popular posts from this blog

गोकुल में मनाई गई छड़ी होली, विदेशी पर्यटकों को अलग बैठाया गया

उत्तर प्रदेश के मथुरा में लोगों ने आज जमकर गोकुल में छड़ी होली (लठ्ठमार होली) मनाया। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है जिसकी वजह से मथुरा वृंदावन की संस्था ने होली मिलन कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। वायरस फैलने के डर से गुरुवार को बरसाना तथा नंदगाव में छड़ी होली के दौरान विदेशी पर्यटकों को अलग बैठाया गया और भीड़भाड़ में जाने से रोक दिया गया। बीते दो दिनों में चार्टर्ड अकाउंटेंट असोसिएशन तथा आयकर अधिकारियों ने लोगों को होली मिलने से रोक दिया। वर्ष 2012 से विधवाओं व निराश्रित महिलाओं की देखभाल करने वाली गैर सरकारी संस्था ‘सुलभ इंटरनेशनल’ ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले होली समारोह को रद्द कर दिया है। इस संस्था के मीडिया सलाहकार मदन झा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद सुलभ के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वरी दुबे ने 7 मार्च को होने वाले होली कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया है। बॉलीवुड सितारों पर चढ़ा होली का खुमार जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने एक विज्ञप्ति जारी करते हु...

Http and Https: Difference between both and definition with how it works

दोस्तों दिन में हम कई वेबसाइट पर Visite करते है और हर वेबसाइट के शुरुवात में Http और Https देखने को मिलता है. आखिर क्या अंतर हे इन दोनों वेबसाइट में और  कोनसी वेबसाइट Secure है. HTTP & HTTPS MEANING :  Http की Full Form  H yper T ext  T ransfer  P rotocol   है .  Https की Full Form  H yper T ext  T ransfer  P rotocol Secure   है. ये Web के  मुख्य Protocol है. जिनकी  की मदद से इन्टरनेट Work करता है. Http और Https की मदद से Data को भेजा और लिया जा सकता है.  यहाँ पर Http आप को ये बताता है की आप जिस वेबसाइट पर Visite करते हो वहा से आप को Data आप तक पहोचाया जाता या फिर आप Http वाली वेबसाइट पर किसी भी Information उस वेबसाइट को देते हो तो वो वेबसाइट से आप का Data वेबसाइट के Server तक जाता है तब वो Data Opensource होता है. यानी कि उस वेबसाइट पे आप क्या कर रहे हो वो किसी भी Hacker आसानी से पता लगा सकता है.  Read More : Ansuni anjani  क्योंकी Http वाली वेबसाइट का Data जो होता है वो Simple Pl...

यूपी के जिले रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटे, जाने आपका जिला किस जोन में

Coronavirus cases के बढ़ने पर कल गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन 3 के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अनुसार देश के 319 जिलों को ग्रीन जोन, 284 को ऑरेंज और 130 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। इस सूची के अनुसार उत्तर प्रदेश के 19 जिले रेड जोन में है, 36 जिले ऑरेंज जोन में और 20 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। UP Red Zones Districts रेड जोन में आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, काशी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर और बरेली को रेड जोन में रखा गया है। यानी इनमें 3 मई के बाद भी लॉक डाउन के नियम पहले की तरह ही रहेंगे। UP Orange Zone Districts उत्तर प्रदेश के जिन जिलों को ऑरेंज वन में रखा गया है उनके नाम है गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं ,संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़ गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई और कौशा...